विशेष संवाददाता, मार्च 4 -- यूपी के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 44वीं वाहिनी पीएसी के जवान को काम में लापरवाही का नोटिस मिला। जवाब में जवान ने लिखा कि पत्नी से विवाद चल रहा है। सपने में मेरी पत्नी छाती पर बैठ जाती है और मेरा खून पीने का प्रयास करती है। इसी के चलते मैं रात को सो नहीं पाता हूं। इसी कारण समय से ऑफिस नहीं पहुंच पाया। मुझे भगवान की शरण में जाने का रास्ता बताएं, ताकि मुझे सारे दुखों से मुक्ति मिल सके। मेरी जीने की शक्ति खत्म हो चुकी है। जिस कारण से मैं अपने आप को भगवान के चरण में समर्पित करना चाहता हूं। जवान का दिया गया यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब इस पत्राचार को लेकर पीएसी कमांडेंट ने जांच शुरू कर दी है। पता किया जा रहा है कि यह जवाब किस जवान ने दिया था। साथ ही उसकी मनोदशा की जांच कराई जाए...