नूरपुर, अगस्त 4 -- यूपी के बिजनौर में ड्रोन और बदमाशों के घूमने की अफवाह अब लोगों को सपनों में भी सताने लगी है। गांव जाफराबाद कुरई में रविवार रात एक महिला के शोर मचाने पर गांव में भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। नूरपुर के गांव कुरई गांव निवासी तरन्नुम पत्नी नौशाद मंसूरी अपने घर में दो छोटे बच्चों के साथ अकेली रहती है। तरन्नुम का पति नौशाद दिल्ली में नौकरी करता है। महिला का आरोप है कि रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे छह से अधिक नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और उसे इंजेक्शन लगा दिया। तरन्नुम के अचानक चीखने पर पड़ोसी इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर मेडिकल कराया। सीएचसी चिकित्साधिकारी डा. नवीन कुमार ने बताया कि महिला के गले पर केवल एक बहुत हल्का खरोंच का निशान है। प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह ने तरन्नुम क...