सिद्धार्थ, अगस्त 3 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सपने देखने की हिम्मत रखो और उनके पीछे भागो। परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं है। इस सिद्धांत पर चले तो सफलता निश्चय ही कदम चूमेगी। ये बातें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डाक्यूमेंट्री फ़ोटोग्राफ़र विक्की रॉय ने कही। वह शनिवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु और नेक्स्टजन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से न केवल अपने प्रेरणादायक जीवन यात्रा को साझा किया बल्कि फोटोग्राफी की सामाजिक एवं सांस्कृतिक भूमिका पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सभी ने विक्की रॉय की जीवन गाथा से प्रेरणा ली और फोटोग्राफी के महत्व को नए दृष्टिकोण से समझा। कार्यक्रम के संयोजक, वाणिज्य संकाय के अधिष्ठ...