गिरडीह, नवम्बर 2 -- बगोदर। पिता की मौत के बाद अनाथ हुई बच्ची को स्कूल परिवार ने गोद लिया है। स्कूल परिवार ने बच्ची की पढ़ाई - लिखाई का पूरी जिम्मेदारी उठाने का फैसला लिया है। नि:शुल्क शिक्षा, गाड़ी किराया से लेकर पाठ्य सामग्रियां और यूनिफॉर्म भी स्कूल परिवार के द्वारा उस बच्ची को उपलब्ध कराया जाएगा। चौथा स्थित ऑक्सफोर्ड एकेडमी स्कूल परिवार ने यह जिम्मेदारी उठायी है। बता दें कि इसी स्कूल की आठवीं क्लास की छात्रा लक्ष्मी कुमारी के पिता रघुनाथ सिंह उर्फ सोमर सिंह की छठ पूजा के खरना के दिन सड़क दुघर्टना में पूना में मौत हो गई थी। लक्ष्मी अपने पिता की इकलौती बेटी है तथा वह मेधावी छात्रा है। उसके सिर से पिता का साया उठ जाने से उसकी पढ़ाई प्रभावित नहीं हो इसे लेकर स्कूल परिवार ने उसकी आगे की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उठायी है। स्कूल परिवार के राज...