नई दिल्ली, जनवरी 31 -- भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शुक्रवार को रेलवे के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ कुछ मिनट ही क्रीज पर टिक सके। कोहली की रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी पर खेली गई पारी केवल 15 गेंद तक चली। कोहली को खेलते हुए देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में लगभग 5000 दर्शक पहुंचे हुए थे लेकिन रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने दिल्ली की पहली पारी के 28वें ओवर में जैसे ही इस स्टार बल्लेबाज का ऑफ स्टंप उखाड़ा, अधिकतर दर्शक स्टेडियम छोड़कर चले गए। हिमांशु ने कहा कि घरेलू खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलने वाले विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीख पाते हैं। सांगवान ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, "यह मेरे लिए वाकई बहुत खास पल था। विराट ने इस देश और पूरी दुनिया में अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है। उनका विकेट लेना मेरे लि...