नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- अक्सर आपने किन्हीं साइंस फिक्शन फिल्मों में देखा होगा कि मेन कैरेक्टर एक स्मार्ट चश्मा पहनता है और उसमें ढेरों एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, अब यह सिर्फ एक सपना नहीं है बल्कि हकीकत बन चुका है। Ray-Ban की ओर से पहले ही स्मार्ट ग्लासेज ऑफर किए जा रहे हैं और अब कंपनी Ray-Ban Meta Gen 2 लेकर आई है। इन्हें साल 2023 में आए फर्स्ट-जेनरेशन मॉडल के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है। स्मार्ट ग्लासेज के नए वर्जन को ढेरों काम के अपग्रेड्स दिए गए हैं और नए Meta Gen 2 सिर्फ एक फैशन एक्सेसरी नहीं हैं। नए वर्जन में बेहतर बैटरी लाइफ के अलावा शार्प वीडियो रिकॉर्डिंग और कई एडवांस्ड AI टूल्स का सपोर्ट दिया गया है। आइए आपको नए स्मार्ट ग्लासेज के फीचर्स और उनकी कीमत के बारे में बताते हैं। यह भी पढ़ें- केवल 9,899 रुपये में 108MP...