रांची, जून 23 -- विप्रवीण मिश्र रांची। झारखंड में एक दर्जन खेलों के सेंटर फॉर एक्सेलेंस और झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी (जेएसएसपीए) के तहत 11 खेलों की अकादमी चल रही है। इन अकादमियों के जरिए ओलंपिक पदक जीतना का सपना राज्य ने संजोया है, लेकिन बीते कई वर्षों में इन सेंटरों में नियमावली के तहत कोच की नियुक्ति तक नहीं हो पाई है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि ओलंपिक का सपना पालने और उसके लिए रोडमैप बनाने में बड़ा गैप होने से सपना कैसे हकीकत में परिवर्तित होगा? एकलव्य एक्सेलेंस सेंटर 2017-18 में शुरू हुए थे, जो हाल के दिनों में बढ़कर एक दर्जन तक पहुंच गए। इसमें कोच की नियुक्ति के लिए 2018 में नियमावली बनी थी, लेकिन आज तक कोच बहाल नहीं हुए। इन सेंटरों में राज्य के एडहॉक व्यवस्था के तहत आवासीय और डे बोर्डिंग सेंटर के कोच के भरोसे खिलाड़ियों का...