हल्द्वानी, दिसम्बर 24 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर की ओर से आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के मैच बुधवार को गौलापार स्थित एमएस क्रिकेट ग्राउंड और वैंडी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए। पहले मैच में सनराइजर क्रिकेट क्लब ने प्लेफिट क्रिकेट क्लब को 127 रनों से हराया। सनराइजर ने उत्कर्ष तिवारी के शतक (109 रन) और पंकज टाकुली के 69 रनों की बदौलत 40 ओवर में 6 विकेट पर 238 रन बनाए। जवाब में प्लेफिट 25 ओवर में 111 रन पर ऑलआउट हो गई। सनराइजर से यशराज ने 5 और आराध्य देव जोशी ने 4 विकेट लिए। दूसरे मैच में नीरज राठौर क्रिकेट क्लब ने रामराज क्रिकेट क्लब को 73 रनों से पराजित किया। नीरज राठौर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हर्षल के 59 रनों की मदद से 40 ओवर में 220 रन बनाए। रामराज 147 रन पर सिमट गई, जिसमें कमलेश ने 49 रन बनाए...