काशीपुर, मई 28 -- जसपुर। वीएसएम सनफ्लावर स्कूल में फायर कर्मियों ने बच्चों को आग से बचाव के टिप्स दिए। फायर ऑफिसर श्याम बहादुर थापा, शैलेंद्र कुमार, संदीप ने आग के उपकरणों का प्रदर्शन कर आग से बचने एवं बचाने के तरीके बताए। विद्यालय प्रबंधक अजय चौधरी, प्रधानाचार्य लीला शर्मा ने बताया कि बच्चों ने पूरे उत्साह से फायर कर्मियों से आग से बचाव के तरीके सीखे हैं। बताया कि इस प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों को स्कूल प्रबंधन कराता रहेगा। इससे बच्चों में जागरूकता बढ़ती है। यहां अनमोल, राजू, सोनू, राजा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...