नई दिल्ली, मई 28 -- गर्मी में सनस्क्रीन अप्लाई करना बहुत जरूरी है, पर जब कहीं बाहर जाना हो, तो सनस्क्रीन के ऊपर मेकअप की लेयर्स लगाना बेहद इरिटेटिंग हो सकता है। चिपचिपी गर्मी में पसीना आने की वजह से कई बार मेकअप सेट नहीं होता, वहीं कुछ देर में ही खराब होने लगता है। पर जाहिर सी बात है, गर्मी हो या बरसात महिलाएं अपने लुक के साथ कंप्रोमाइज नहीं करना चाहती। तो इसके लिए हमारे पास एक बेस्ट सॉल्यूशन है टिंटेड सनस्क्रीन। मार्केट में lakme से लेकर plum, dot & key, pilgrim आदि ने अपने टिंटेड सनस्क्रीन लॉन्च किए हैं। ये ठीक सनस्क्रीन की तरह त्वचा को सन प्रोटेक्शन देते हैं, और बिना किसी एक्स्ट्रा मेकअप प्रोडक्ट के आपकी त्वचा में नेचुरल ग्लो ऐड करते हैं। टिंटेड सनस्क्रीन गर्मी में नो मेकअप लुक के लिए एक परफेक्ट विकल्प है। पर कई बार हमें कहीं बाहर जाने...