कटिहार, जनवरी 24 -- कटिहार निज संवाददाता सन ऑफ इंडिया क्लब द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत झंडोतोलन से हुई। मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, मेयर उषा देवी अग्रवाल, मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, सौरभ अग्रवाल,क्लब के अध्यक्ष वासी दत्ता, सचिव विप्लव दास, मानवाधिकार संगठन के अजय साह, भाजपा नेता बबन झा आदि ने नेताजी को माल्यार्पण और पुष्पांजलि करने के बाद सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला। मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ने अपने निजी कोष से क्लब परिसर में नेताजी की प्रतिमा लगाने की घोषणा की जिसका उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। वक्ताओं ने उन्हें महान स्वतंत्रता सेनानी और देशभक्त कहा। बताया कि भारतीय सिविल सेवा परीक्षा पा...