खगडि़या, मई 3 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली में गुरुवार को भाजपा नेता अनुज कुमार ने मजदूरों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि मजदूरों के लिए कल्याणकारी योजना चलनी चाहिए। जिससे मजदूरों का स्थिति में बदलाव होगा। इस अवसर पर उन्होंने मजदूरों के बीच शर्ट और टिफिन का वितरण किया। जिससे मजदूरों में खुशी देखी जा रही थी। इस अवसर पर भाजपा नेता अनुपम कुमार, कुंदन कुमार स्थानीय लोगों में दीपक कुमार, शंभू कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...