भागलपुर, नवम्बर 12 -- सन्हौला प्रखंड में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। मतदान में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 49,688 महिलाओं और 47,136 पुरुषों ने मतदान किया। कुल 73.52 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात थे। शुरुआती दौर में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार रही। लेकिन मतदान अवधि के अंतिम समय में अधिकांश बूथों पर सन्नाटा पसर गया। अंतिम समय के पहले सभी ने मतदान कर दिया। भागलपुर डीआईजी ने भी क्षेत्र का दौरा किया और झारखंड बॉर्डर से सटे हनवारा, वैसा और डुमरिया चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। बूथ संख्या 362 मध्य विद्यालय रमासी पर मधु कुमारी और कोमल कुमारी ने पहली बार मतदान कर प्रसन्नता जाहिर की। पहली बार मतदान के लिए दिल्ली से अपने घर आई तसरुन निशा ने 376 मध्य विद्यालय कमालपुर में विकास के नाम पर वोट डाल...