भागलपुर, मई 24 -- भागलपुर। शुक्रवार की आधी रात के करीब जहां जिले के सन्हौला क्षेत्र में 14.4 मिमी बारिश हुई तो वहीं शहर में बारिश की एक बूंद तक नहीं पड़ी। हालांकि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को न्यूनतम तापमान में डेढ़ डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं शनिवार को दिन में धूप की तपिश कम रही लेकिन उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिये। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि 28 मई तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान गरज के साथ जिले के एक से दो स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...