भागलपुर, नवम्बर 28 -- सन्हौला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के दिशारत एवं छोटी खीरीडार गांव में सघन छापेमारी कर सात को गिरफ्तार किया गया। जयखुट चौक पर दो समुदाय के बीच मारपीट की घटना में छोटी महेशपुर निवासी मनोज महतो की हत्या कर दी गई थी। इस मामले के तीन नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दिशारथ निवासी औरंगजेब पिता मोहम्मद मुस्तफा मंसूर एवं फिरदौस आलम और दानिश आलम दोनों पिता सहादत मंसूरी छोटी खीरीडार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की सघन छापेमारी में चार वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...