भागलपुर, अगस्त 18 -- सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग एसएच 84 पर महेशपुर गांव के निकट रविवार की सुबह छर्री से लदा एक 16 चक्का हाईवा सड़क किनारे पेड़ मे टकराकर सड़क पर ही पलटा गया। हाईवा में दबने से चालक की मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान कहलगांव थाना के रानीपुर लगरिया निवासी रविन्द्र कुमार यादव (46) पिता जमादार यादव के रूप में हुई। जबकि हाईवा पर सवार उपचालक विश्वकर्मा पासवान (25) पिता नकुल पासवान अगेया सनोखर थाना गंभीर रूप से जख़्मी हो गया है। जख़्मी को सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया। जहां से उसे मायागंज रेफर किया गया है। उपचालक का पैर टूट गया था, लेकिन खतरे से बाहर बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से हाईवा चालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भागलप...