अमरोहा, जुलाई 9 -- क्षेत्र के गांव शेखुपुर झकड़ी में लालचंद महाराज द्वारा स्थापित स्वामी रामप्रसाद उदासीन समाधि ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं श्रीराम कथा दैनिक यज्ञ के आठवें दिन बनारस के कथा व्यास पंडित छवि नाथ दुबे ने हनुमान जी की महिमा का वर्णन किया। कहा कि जिस व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा होती है, उस पर भगवान शिव, पार्वती, भगवान राम और लक्ष्मण, भरत-शत्रुघ्न सभी देवी-देवता कृपा करते हैं। कहा कि आपके घर में भगवान की पूजा नियमित रूप से की जाती है तो हनुमान आपके दरवाजे के प्रहरी बनकर आपकी रक्षा करते हैं। सुग्रीव भगवान राम एवं लक्ष्मण को देखकर भयभीत थे, लेकिन हनुमान जी की कृपा से श्रीराम से मित्रता करके राजा बन जाते हैं। हालांकि, दुर्भाग्य की बात है कि जब व्यक्ति को सब क...