कन्नौज, दिसम्बर 7 -- कन्नौज। इत्रनगरी के सामाजिक सरोकारों को नई दिशा देने वाली संस्था सन्मार्ग ने रविवार को शहर के एसबीएस इंटर कॉलेज में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। इसमें दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों सहित शहर के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी आंखों की जांच कराई। शिविर में कुल 318 मरीजों ने पंजीकरण कराया, जिनमें 163 पुरुष और 155 महिलाएं शामिल रहीं। इसके बाद अत्याधुनिक उपकरणों से विशेषज्ञ टीम ने सभी का क्रमवार परीक्षण किया। कानपुर के शंकर आई हॉस्पिटल से पहुंचे यूनिट हेड राहुल सिंह के नेतृत्व में डॉ. पीनल, गौरव सिंह, शानद पांडेय, मीना, पूजा, अंजू और अमित कुमार ने मरीजों की जांच की। परीक्षण के दौरान 124 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए, जिन्हें तुरंत चिन्हित कर बसों से अस्पताल भेजा गया। सन्मार्ग संस्था की ओर से इन मरीजों के ...