गिरडीह, सितम्बर 21 -- पीरटांड़। शाश्वत तीर्थ सम्मेदशिखर जी में महाराष्ट्र की स्वयंसेवी संस्था सन्मति संस्कार मंच के बैनर तले धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। तेरहपंथी कोठी में महाराष्ट्र व कर्नाटक के सैकड़ों श्रद्धालु भक्ति भावना में लीन हैं। गगमभेदी मंत्रोच्चारण व धार्मिक विधियों से मधुबन का माहौल भक्तिमय हो उठा है। बताया जाता है कि जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाणभूमि सिद्धक्षेत्र सम्मेद शिखर में भक्ति की बयार बह रही है। सन्मति संस्कार मंच के नेतृत्व में महाराष्ट्र तथा कर्नाटक से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का जुटान हुआ है। श्रद्धालुओं द्वारा सम्मेदशिखर दर्शन वंदन के बाद तेरहपंथी कोठी में आयोजित धार्मिक विधान में लीन है। शनिवार को तेरहपंथी कोठी प्रांगण में गगनभेदी मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण कर धार्मिक कार्य...