बागपत, जनवरी 4 -- धर्मनगरी बड़ागांव स्थित सन्मति छाया वृद्धाश्रम में रविवार को नववर्ष का उत्सव मनाया गया। स्याद्वाद युवा क्लब के सदस्यों ने बुजुर्गों के साथ समय बिताकर न सिर्फ उनका हालचाल जाना, बल्कि केक काटकर उनके साथ नए साल की खुशियां भी बांटीं। त्रिलोकतीर्थ धाम परिसर में संचालित इस वृद्धाश्रम के लिए रविवार का दिन यादगार बन गया। क्लब के सदस्यों ने सबसे पहले पूज्य आर्यिका पूर्णमति माताजी के सान्निध्य में पूजन, अभिषेक और शांतिधारा में भाग लिया। इसके बाद वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के साथ नववर्ष का स्वागत किया और केक काटकर खुशी साझा की। युवाओं ने बुजुर्गों को गर्म कपड़े, शाल, कंबल और गजक सहित अन्य सामग्री वितरित की। इस स्नेहिल पहल से बुजुर्ग भावुक हो उठे और उन्होंने युवाओं को भरपूर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर स्याद्वाद युवा क्लब के अध्यक्ष शै...