चक्रधरपुर, अक्टूबर 19 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय परिसर में शुक्रवार की देर रात्रि छठ पूजा कार्तिक पूर्णिमा स्नान कमेटी के सफल आयोजन को लेकर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से विधायक सुखराम उरांव उपस्थित थे। बैठक के दौरान कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सन्नी उरांव तथा संरक्षक विधायक सुखराम उरांव तथा पूर्व अल्पसंख्य आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षड़ंगी को बनाया गया। वहीं बैठक में छठ घाट की साफ सफाई, बिजली व्यवस्था को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि छठ घाट में लाइट की भव्य व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर कमेटी का गठन किया गया हैं। कमेटी में नए लोगों को जोड़ा गया है। मौके पर मुख्य रूप से पवन केजरीवाल, नारायण अग्रवाल, निक्कू सिंह, संजय पासवान, शेष नारायण लाल, कुमार विवेक, संज...