बिजनौर, नवम्बर 7 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इस्माइलपुर में आईसीटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ डायट प्राचार्य महावीर सिंह एवं प्रतियोगिता प्रभारी जयदीप के द्वारा किया। प्रतियोगिता में 11 विकास खंडों के लगभग 28 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें हल्दौर ब्लॉक के समग्र विद्यालय कूकड़ा इस्लामपुर के अध्यापक सन्नी चौधरी ने प्रथम तथा समग्र विद्यालय खतापुर की अध्यापिका रितु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के रूप में कुलदीप त्यागी प्रवक्ता डाइट, अभिषेक चौहान असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बिजनौर एवं ज्ञानेंद्र सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर गुलाब सिंह डिग्री कॉलेज चांदपुर रहे। प्रतियोगिता संपन्न होने पर डायट प्राचार्य द्वारा सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...