बागपत, अक्टूबर 10 -- किरठल गांव में दो दिन पहले पुलिस की दबिश के डर से सन्नी ने अपने घर में फंदे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पिता की तहरीर पर सन्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए प्रधान पति और उसके दो बेटों समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। किरठल गांव में दो दिन पहले में पुलिस की दबिश के डर से कक्षा 12 के छात्र सन्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सन्नी मारपीट के मामले में वांछित चल रहा था। उधर सन्नी के परिजनों का आरोप था कि मारपीट दोनो पक्षों के बीच हुई थी, जबकि पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सन्नी को पकड़ने के लिए दबिश दी, जिससे डर कर सन्नी ने आत्महत्या कर ली। सन्नी की जेब में एक सुसाइड नोट मिला था। सुसाइड ...