चक्रधरपुर, मई 5 -- बंदगांव।चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंदगांव प्रखंड के अंतर्गत ओटार पंचायत में राजडाकोचा से तालागुटु होते हुए बारकुन्डी सीमा तक 1650 फीट पक्की नाली निर्माण कार्य का झामुमो चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने शिलान्यास किया। मौके पर गांव के देउरी द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ किया गया। मौके पर सन्नी उरांव के आलावा विधायक प्रतिनिधि सह नकटी पंचायत मुखिया मिथुन गागराई, जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति, बंदगांव प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियू, स्थानीय मुखिया सुखमती जोंकों, अरूप चटर्जी, शिवशंकर महतो, रंजीत मंडल, पहलवान महतो, सुभाष कलीन्दी , आशुतोष सेंन, बाबू राम बान्डरा, सुनील लगुरू, मोतीलाल गागराई, ग्रामीण मुंडा एवं काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने चक्रधरपुर विधायक के प्रति ...