समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- रोसड़ा। बिहार राज्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मजदूर यूनियन संघ के बैनर तले शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सन्निर्माण मजदूरों ने स्थानीय पार्टी कार्यालय से प्रदर्शन जुलूस निकाला, जो प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचा। धरना स्थल पर एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद लक्ष्मण पासवान ने की। सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकार मजदूर विरोधी नीतियों पर काम कर रही है और कॉरपोरेट घरानों के हित में श्रम कानूनों को कमजोर कर रही है। उन्होंने मजदूरों को एकजुट होकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। वहीं एटक नेता रामविलास शर्मा ने सरकार से पिछले पांच वर्षों का बकाया जो...