मेरठ, जून 4 -- मेरठ/सरूरपुर। धनवाली खेड़ा, डाहर गांव स्थित नवीन राजकीय हाईस्कूल सन्नाटे में खुला है। इस स्कूल के चारों ओर की बाउंड्री छोटी है। वहीं हाल ही में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद से बालिकाओं व शिक्षिकाओं में भय का माहौल है। डर का आलम यह है कि कई अभिभावकों ने अपने बच्चों का नाम कटवा दिया है। प्रधानाचार्या ने स्कूल में पुलिस सुरक्षा की मांग की है। यह हाईस्कूल मेरठ-करनाल हाईवे से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित है। स्कूल तक पहुंचने का रास्ता सूनसान खेतों से होकर गुजरता है। हाल ही में एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना से लोग भयभीत हैं। बालिकाएं स्कूल आने से डर रही हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल से चार छात्राओं ने नाम कटवा लिए हैं। प्रधानाचार्या रेनू सिंह ने बताया कि स्कूल के शांत और सुनसान स्थान पर होने के कारण शिक्षिकाएं...