उरई, दिसम्बर 20 -- कालपी। जिला अन्धता निवारण समिति के सहयोग से डॉक्टर जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर द्वारा ग्राम सन्दी में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मरीजों को दवा,चश्मा व आने-जाने की सुविधा भी मुफ्त मिलेगी। जिला अन्धता निवारण समिति के सौजन्य से डॉक्टर जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय सर्वोदय नगर गोल चौराहा कानपुर द्वारा संचालित नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन आगामी 24 दिसम्बर बुधवार को किया जा रहा है। यह शिविर डॉक्टर श्याम बिहारी दीक्षित उर्फ कल्लू डाक्टर के आवास नागदेवता मन्दिर के बगल ग्राम सन्दी में आयोजित होगा। शिविर का समय प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के लिए 1...