देवघर, अक्टूबर 8 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना अंतर्गत तेलभंगा बुढ़ियारी गांव में सनोज कुमार यादव की हत्या मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। मामले की तह तक जाने के लिए मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से गहन पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सनोज कुमार यादव की हत्या साजिश के तहत की गई प्रतीत हो रही है। हालांकि हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा अभी तक नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है जिसमें आपसी रंजिश, पारिवारिक विवाद के अलावे अन्य विवाद जैसे पहलुओं को प्राथमिकता दी जा रही है। बता दें कि सनोज सात दिनों से लापता था। 2 अक्टूबर को गांव से 1.5 किलोमीटर दूर बहियार में कुछ लोग मवेशी चराने गए थे। वहां तेलभंगा बुढ़ियारी निवासी भीम महतो के सिंचाई कूप से बदबू आ ...