भागलपुर, नवम्बर 7 -- कहलगांव , निज प्रतिनिधि सनोखर बाजार में स्थित कार्तिक मंदिर में स्थापित भगवान कार्तिकेय महाराज की संध्या में बनारस की तर्ज पर बनारस से आए पंडितों के द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया गया।महाआरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। रात में डांस इंडिया डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कई टीमें शामिल हुई है।यहां चार दिवसीय कार्तिक मेला के तीसरे दिन भगवान कार्तिकेय महाराज के दर्शन पूजन के लिए सुबह से देर रात तक भीड़ लगी रही।जमकर मेला लगा हुआ है।शनिवार को आदिवासी नृत्य का भव्य आयोजन होगा। सनोखर इलाके में भक्ति का माहौल बना हुआ है।यहां का कार्तिक मेला ऐतिहासिक है।108 वर्षों से यहां प्रतिमा स्थापित की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...