लखनऊ, सितम्बर 10 -- प्रेम विवाह करने वाले सनी की मौत सिर में चोट लगने और पानी में डूबने से हुई थी। साथ ही शराब में विषाक्त पदार्थ पिलाने की आशंकाओं को दूर करने के लिए हार्ट और विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। मुकदमे में हत्या की धारा को बढ़ा दिया गया है। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मोहनलालगंज के शंकरबक्स खेड़ा निवासी 24 वर्षीय सनी रावत 8 सितंबर की शाम को लापता हो गया था। दूसरे दिन उसका शव गौतमखेड़ा गांव के पास बांक नाले में मिला था। सनी ने मस्तीपुर की लड़की से प्रेम विवाह किया था। इसको लेकर उसकी ससुराल वालों से रंजिश थी। लड़की के भाई जीतू यादव, देवेश यादव उर्फ बोग्गा व जीतू के साले संतोष यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताय...