नई दिल्ली, अगस्त 29 -- वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तबसे फैंस इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। जिस तरह फिल्म का नाम दिलचस्प है, उतना ही दिलचस्प फिल्म का टीजर है जो हाल ही में रिलीज हुआ है। टीजर में फिल्म के किरदारों को इंट्रोड्यूस किया गया है जिसमें वरुण और जाह्नवी के अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी हैं।कैसा है टीजर टीजर की शुरुआत होती है वरुण धवन के किरदार से जो बाहुबली से प्रभास के लुक में नजर आते हैं। तभी उनका दोस्त बोलता है कि रणवीर सिंह की धोती में प्रभास का पौधा। वरुण फिर क्लीयर करते हैं कि वह बाहुबली नहीं हैं, लेकिन संस्कारी सनी हैं। इसके बाद सभी किरदारों को इंट्रोड्यूज किया जाता है। जाह्नवी कपूर साड़ी में आती हैं तो सान्या डांस फ्लोर में अपने जबरदस्त मूव्ज दिखाती ह...