नई दिल्ली, अगस्त 28 -- सनी लियोनी तीन बच्चों की मां हैं। इनमें से दो बच्चों को सरोगेसी से पैदा किया है और एक को गोद लिया है। सनी ने एक पॉडकास्ट में अपनी सरोगेसी में आए खर्च के बारे में बात की। सनी ने बताया कि उन्होंने सरोगेट मदर को काफी पैसे दिए थे। वे उसके पति को भी पैसे देती थीं ताकि वो अपने काम से छुट्टियां लेकर उसकी देखभाल कर सके।बच्चा गोद लेना चाहती थीं सनी सोहा अली खान के पॉडकास्ट में सनी लियोनी ने अपनी सरोगेसी जर्नी पर बात की। ट्रेलर में सोहा बताती हैं, 'आज के एपिसोड में पेरेंट बनने के दो तरीकों पर बात की जाएगी।' इसके बाद सनी बोलती हैं, 'मेरे दिमाग में था कि मैं बच्चा गोद लेना चाहती हूं। हमने अडॉप्शन के लिए अप्लाई किया। जिस दिन आईवीएफ हुआ उसी दिन हमें एक बच्ची मिल गई।'जानबूझकर नहीं होना चाहती थीं प्रेग्नेंट सोहा ने सनी से पूछा कि स...