लखनऊ, जनवरी 31 -- राजधानी लखनऊ स्थित सनी लियोनी के नाम पर सोसाइटी में बार और रेस्तरां पर विवाद गहरा गया है। राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने निर्णय में एक्सपीरियन डेवलपर्स के अवैध निर्माण कार्यों और नियमों के उल्लंघन पर कड़ी आपत्ति जातते हुए आगे किसी भी तरह के होने वाले निर्माण पर रोक लगा दी है। इन गतिविधियों को संस्थानों जैसे लखनऊ हाईकोर्ट और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया गया है। 19 फरवरी 2025 को अगली सुनवाई के लिए केस को सूचीबद्ध किया गया है। दरअसल चिका लोका बाई सनी लियोनी, फिल्म स्टार सनी लियोनी की चेन है। प्रेमा सिन्हा ने अपने अधिवक्ता मनु दीक्षित एवं सौरभ सिंह के जरिए एक शिकायत दायर की थी। शिकायत में कहा गया था कि प्रेमा सिन्हा एक्सपीरियन कैपिटल, विभूति खंड, लखनऊ के टावर-3 में निवास करती है...