नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- धर्मेंद्र के चाहने वाले उनके निधन के बाद से उनसे जुड़े हर एक अपडेट पर नजर रख रहे हैं। बुधवार को उनके परिवार ने हरकी पौड़ी हरिद्वार में धर्मेंद्र का अस्थि विसर्जन किया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब पंडित ने डिटेल भी बताई है। विसर्जन से जुड़ी रस्में उनके पोते करण देओल ने की थीं। आगे जानें पंडित ने क्या बताया।करण किया विसर्जन पंडित रोहित श्रोत्रिय ने एएनआई को बताया, 'उनके परिवारवाले यहां आए थे। वे हर की पौड़ी में अस्थियां विसर्जित करना चाहते थे लेकिन कुछ कारणों से सनी देओल और बॉबी देओल नहीं जा पाए। धर्मेंद्रजी के पोते करण ने अस्थियों का विसर्जन किया। पिंड दान भी किया गया था। सनी देओल का पूरा परिवार और बॉबी देओल का पूरा परिवार भी शामिल हुआ था।' पंडित ने बताया कि विसर्जन से पहले के जो भी रीति-रिवाज थे ...