नई दिल्ली, जुलाई 30 -- सनी देओल ने गदर 2 और जाट जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से वापसी करअपने फैन को खुश कर दिया था। इन फिल्मों को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिएक्शन मिला। अब एक्टर के पास कई बड़े बैनर की मोटे बजट की फिल्में हैं। एकाध की शूटिंग निपट गई है और आने वाले दिनों में थिएटर पर दस्तक दे सकती है। इस बीच एक्टर को लेकर एक तजा खबर समने आ रही है। बताया जा रहा है कि सनी देओल ने जिंदगी न मिलेगी दोबारा, डॉन जैसी फिल्में बनाने वाले फरहान अख्त्तर और रितेश सिधवानी से अगली फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।सनी देओल का एक्शन अवतार पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ये सनी देओल स्टारर ये फिल्म एक्सेल जो फरहान अख्तर का प्रोडक्शन हाउस के साथ उनकी कोलैबोरेशन होगी। ये एक हाई-कॉन्सेप्ट एक्शन थ्रिलर मानी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल और मेकर्स पिछले कुछ समय से ब...