नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- सनी देओल दिव्या भारती, नसीरुद्दीन शाह और चंकी पांडे स्टारर 1992 में आई फिल्म विश्वात्मा को ऑडियंस ने पसंद किया था। जबरदस्त एक्शन और डायलॉग के लिए ये फिल्म आज भी याद की जाती है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर्स को नैरोबी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उस समय नैरोबी में खुलेआम गोलियां चलाई जाती थीं। एक छोटी सी गलती ने एक्टर्स की जान मुश्किल में डाल दी थी। नैरोबी में गिरफ्तार हुए थे दो एक्टर्स द फ्राइडे टॉकीज' से बातचीत में डायरेक्टर राजीव राय ने बताया कि फिल्म को विदेश में शूट करने की कोई ख़ास योजना नहीं थी। उन्होंने कहा, "कोई स्पेशल वजह नहीं थी इंटरनेशनल जाने की। कहानी में था कि विलेन भाग जाता है, तो दिलचस्प होता है कि वह विदेश जाता है। अफ्र...