नई दिल्ली, मई 8 -- - सुधाकरण और अखिलेश प्रसाद सिंह सीडब्ल्यूसी सदस्य बने नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एडवोकेट सनी जोसफ को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही पार्टी ने सांसद अडूर प्रकाश को यूडीएफ का संयोजक नियुक्त किया है। पार्टी ने तीन कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर कहा कि एडवोकेट सनी जोसफ को केरल प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अभी तक वरिष्ठ नेता के. सुधाकरण यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। चुनाव से पहले पार्टी ने यूडीएफ संयोजक भी बदल दिया है। वेणुगोपाल ने कहा कि सांसद अडूर प्रकाश को यूडीएफ का संयोजक बनाया है। इसके साथ पार्टी ने तीन कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं। पार्टी ने पीसी विष्णुनथ, एपी. अनिल कुमार और शफी परमबिल ...