मेरठ, जून 28 -- बिजली बम्बा बाईपास स्थित होटल कॉन्वे में सनी एंटरटेनमेंट ग्रुप की 15वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी। मुख्य अतिथि ब्रजेश कुमार सिंह एडीएम सिटी पियूष कुमार सिंह एसपी क्राइम गाजियाबाद,अजीत अग्रवाल, अलका चौधरी, संजय तोमर, पियूष शर्मा, अमित जैन, दिवांश गुप्ता, रितेश जैन, एसपी मिश्रा, डॉ. शकील अहमद रहे। टीवी कलाकार जूनियर सनी देओल राजीव कुमार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सनी ग्रुप की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। बिजनेसमैन, फिल्म कलाकार, टीवी कलाकारों को सम्मानित किया गया। कलाकारों में सतीश कश्यप, संगीता सिंह, रजनी तनवर, प्रवीन कुमार, जूनियर सोनू निगम, माधुरी बहल, साजिश सिकन्दर, बादल, गौरव वासू, सोनल बक्शी, रिया गुप्ता, राकेश ग्रोवर, राजा, वाकिब आदि को सम्मानित किया गया। मंच संचालन सोनल बक्शी, जूनियर सनी देओल व जावेद खान...