कानपुर, अप्रैल 5 -- चकेरी। सनिगवां में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से सड़क किनारे लगे करीब चार से पांच बिजली के खंभे टूट गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सनिगवां चौकी के हेड कांस्टेबल अनुपम कुमार के अनुसार, एक अप्रैल की रात को वह गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि सनिगवां के श्याम विहार में एक खाली डंपर ने टक्कर मार कई बिजली के खंभों को तोड़ दिया। वह मौके पर पहुंचे, जहां पर देखा कि डंपर की टक्कर से करीब चार से पांच बिजली के खंभे टूट गए। वहीं चालक मौके पर डंपर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया। वहीं, अनुपम की तहरीर पर अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि चालक पर मामला दर्ज किया गया है। साथ ही डंपर को सीज कर दिया गया है।

हिंदी ...