नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर वुमेंस वर्ल्ड कप के दौरान अपने 'आजाद कश्मीर' वाले बयान के चलते विवादों में हैं। आईसीसी से उन्हें कमेंट्री पैनल से हटाए जाने की मांग चल रही है। इस बीच उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए X पर सफाई दी है। दरअसल, हुआ यूं कि पाकिस्तान वुमेंस वर्सेस बांग्लादेश वुमेंस आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मैच के दौरान कमेंट्री कर रहीं सना मीर ने बताया कि क्रिकेटर नतालिया परवेज आजाद कश्मीर से हैं, हालांकि इससे पहले उन्होंने सिर्फ कश्मीर कहा था। जिसके बाद उन्होंने अपनी बात पलटी थी। सना मीर की यह गलती फैंस ने पकड़ ली और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के लिए काल बना ये ओवर, BANW vs PAKW मैच का क्या था टर्निंग पॉइंट? Sana Mir is doing commentary f...