मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ/सरधना। पाकिस्तान से अपने दो बच्चों के साथ 45 दिन के वीजा पर मेरठ के सरधना स्थित अपने मायके आई सना अजीब कश्मकश में फंस गई हैं। सना का पासपोर्ट भारत का है, जबकि उसके दो मासूम बच्चों के पासपोर्ट पाकिस्तान के हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सना को पाकिस्तान जाने में परेशानी हो रही है। पासपोर्ट के आधार पर उसके बच्चों को तो पाकिस्तान में एंट्री दी जा रही है, लेकिन उसे रोक दिया गया। सना ने मासूम बच्चों का हवाला देकर बॉर्डर पर तैनात अधिकारियों से उसे पाकिस्तान भेजने की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। फिलहाल सना परिजनों के साथ वाघा बॉर्डर से वापस अपने मायके सरधना लौट आई हैं। अधिकारियों ने जल्द कोई व्यवस्था कराकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। मेरठ जिले के सरधना के मोहल्ला घोसियान निवासी सना पुत्री पीरूदीन क...