मेरठ, नवम्बर 13 -- मवाना। एएस इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा सना को मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक दिन का अधिशासी अधिकारी बनाया गया। सना ने नगर पालिका पहुंचकर अधिशासी अधिकारी का चार्ज संभाला। इसके बाद उन्होंने नगर में रोजाना लगने वाला जाम का मुद्दा उठाया। सना ने चार्ज संभालते ही नगर पालिका के जरूरी दस्तावेजों की जांच की। साथ ही नगर पालिका परिषद के सभी अधिकारियों को कस्बे को जाम से मुक्त कराने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। सना ने बताया कि उन्होंने हाईस्कूल में 90 फीसदी अंक प्राप्त किए थे। कहा कि प्रदेश सरकार ने जो मिशन शक्ति अभियान चलाकर नारी सशक्तिकरण को सशक्त करने और सम्मान देने का जो काम किया है वह अद्वितीय कार्य है। इसके लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद देती हूं। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अखिल कौशिक ने कहा कि सरकार ने मिशन शक्...