नई दिल्ली, मई 2 -- बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर और टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सना मकबूल ने बॉडी शेमिंग को लेकर बात की है। उन्होंने उन ट्रोल्स को जवाब दिया है जो सना मकबूल से उनके वजन को लेकर सवाल कर रहे थे। सना मकबूल ने कहा कि मैं मोटी लगूं, पतली लगूं, मेरी मर्जी है मैं कैसी भी लगूं।बॉडी शेमिंग का सना मकबूल ने दिया जवाब सना मकबूल ने जो वीडियो पोस्ट किया उसमें वो कह रही हैं- "हे गाइज, आप में से कई लोग मुझे कह रहे हैं कि मैं मोटी दिख रही हूं। गाल भर गए हैं। सच बताउं तो पहले ना इस बात का फर्क पड़ता था लेकिन अब फर्क नहीं पड़ता है।" सना ने आगे कहा, "मेरी बॉडी। मैं मोटी लगूं, पतली लगूं, सूखी लगूं, कांडी लगूं गुब्बारे जैसे। मेरा शरीर है। मेरी मर्जी है मैं कैसी भी दिखूं। मुझे लगता है...