नई दिल्ली, जुलाई 17 -- जरीन खान और सना खान दोनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं। सना ने सलमान खान के साथ जय हो में काम किया वहीं जरीन ने सलमान की फिल्म वीर से डेब्यू किया था। सना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं। जब इस बारे में जरीन की राय ली गई तो उन्होंने बताया कि सना पहले से ही धर्म से जुड़ी थीं। जरीन ने कहा कि मौलाना साहब से शादी हो गई तो वह पूरी तरह बदल गईं।रोज नमाज पढ़ती थीं सना जरीन खान हिंदी रश से बातचीत कर रही थीं। उनसे सना खान के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने पर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने बताया कि वह सना के बहुत क्लोज नहीं हैं बस इतनी जान-पहचान है कि उनके फैसलों का सम्मान करती हैं। जरीन ने कहा, 'मैं सना को कम ही जानती हूं और लोग जानते हैं कि उन्होंने पूरी तरह से धर्म को अपना लिया है। लोग ये नहीं जानते कि जब वह इंडस...