आगरा, जुलाई 23 -- जयपुर के पीयूष पंवार के मोहम्मद अली बनने की कहानी बिल्कुल फिल्मी है। सना नाम की मुस्लिम युवती ने उसे अपने जाल में फंसाया और धर्मांतरण कराया। इसके बाद उसे जमात में भेजा। वापस लौटकर आया तो सुन्नत की शर्त रख दी। उसने यह भी किया। बाद में उसे पता चला कि सना ने तो इमरान से निकाह कर लिया है। उसकी तरह अभिषेक को भी छला था। वह पीयूष पंवार से मोहम्मद अली तो बन गया मगर इससे अपने दूर हो गए। बाद में उसे लालच आ गया। वह गैंग के लिए काम करने लगा। इसकी एवज में उसे धन मिलता था। मोहम्मद अली से पुलिस ने लंबी पूछताछ की। उसने बताया कि उसका असली नाम पीयूष पंवार है। जब पढ़ता था तब सना की मोहब्बत में फंस गया। उसे अंदाजा नहीं था कि सना उससे खेल रही है। उसकी मोहब्बत में उसने सुन्नत तक करवा लिया। महीनों मस्जिदों में रुका। जमात में गया। पांचों वक्त क...