मथुरा, नवम्बर 10 -- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में चल रही सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां की हैं। मथुरा सीमा में प्रवेश के बाद छटीकरा तक पद यात्रा के साथ चार 108 एंबुलेंस रहेंगी। पड़ाव स्थल पर चिकित्सकीय टीम रहेगी। अस्थाई हॉस्पिटल भी बनाने की तैयारी है। केन्द्र प्रभारियों को भी अलर्ट करते हुए व्यवस्थाएं करने के निर्देश सीएमओ द्वारा दिए गए हैं। दिल्ली से शुरु होकर वृंदावन तक आ रही बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज की सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में हजारों श्रद्धालु चल रहे हैं। सनातन एकता पदयात्रा 16 नवम्बर को वृंदावन आकर संपन्न होगी। 13 नवंबर को यह जिले की सीमा में कोटवन बॉर्डर से प्रवेश कर वृंदावन में चारधाम तक यात्रा आएगी। यात्रा का सातवां पड़ाव 13 नवंबर को कोस...