मथुरा, नवम्बर 6 -- ब्रजतीर्थ देवालय न्यास एवं गोशाला समिति ने सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा की तैयारियों को लेकर बुधवार को बालकृष्ण गोशाला में बैठक की। इसमें प्रमुख संत महंत, सेवायत एवं युवा शामिल हुए। पदयात्रा 7 नवंबर को दिल्ली से शुरु होकर 16 नवंबर को वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में संपन्न होगी। इसमें साधु-संत तीर्थस्थलों पर धर्मसभा व जनजागरण करेंगे। हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने कहा कि इसका उद्देश्य समाज में एकता, समता व सांस्कृतिक जागरण का संदेश देने व सनातन का संरक्षण है। न्यास के डॉ. हरिमोहन गोस्वामी ने कहा कि ब्रज के 20 गांव के प्रतिनिधि यात्रा का कोटवन बॉर्डर पर भव्य स्वागत करेंगे। अब केवल पूजा-पाठ नहीं, बल्कि सनातन की रक्षा के लिए जागरण व एकजुटता का समय है। इसमें रघुनाथ गोस्वामी, त्रिलोक शास्त्री, न्यास के उपाध्यक्ष आरके पांडे, महंत...