हापुड़, नवम्बर 5 -- सनातन हिंदू वाहिनी के जिला कार्यालय पर बुधवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महंत संजय नाथ योगी महाराज के नेतृत्व में आगामी दसवें स्थापना दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। यह कार्यक्रम आगामी 12 नवंबर से 19 नवंबर तक आयोजित होगा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश चंद सैनी ने की। इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस को भव्य एवं अनुकरणीय बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। स्थापना दिवस के धीरखेड़ा स्थित श्रीजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा, जो 12 नवंबर से 19 नवंबर तक आयोजित होगी। कथा के माध्यम से समाज में सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार एवं गौ-संवर्धन का संदेश दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष महंत संजय नाथ ने आम नागरिकों से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पर पहुंचकर धर्म...