हाथरस, नवम्बर 7 -- सासनी। सात नंवबर से सोलह नवंबर तक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और जात-पात के भेद मिटाकर हिंदुओं को एकजुट करने के संकल्प के तहत दिल्ली से वृंदावन तक आयोजित सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल होने के लिए सासनी से सनातनियों का दल रवाना हो गया है। सनातन हिंदू एकात पदयात्रा में बजरंग सेना के नाम से यह दल सासनी से पदयात्रा के लिए निकला है, जो कुल दस दिनों की यात्रा पूरी करेगा। पदयात्रा पर निकले इस दल का स्थानीय स्तर पर स्वागत किया गया। स्थानीय सदस्य मोनिका वर्मा ने यात्रियों को तिलक लगाकर और पटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया। यात्रा में विनीत बजरंगी, सुमित, नमन और मोनिका सहित कई सदस्य शामिल हैं। यह दल गुरुजी के संदेश का प्रचार करते हुए लाखों श्रद्धालुओं के साथ वृंदावन पहुंच...