खगडि़या, नवम्बर 18 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि दिल्ली के छतरपुर कात्यायनी मंदिर से वृंदावन के बांके बिहारी धाम तक निकली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2025 में सोमवार को खगड़िया जिले से भी श्रद्धालु शरीक हुए। जिले के मानसी प्रखंड के बलहा पंचायत से संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में कई सदस्य, श्रद्धालु वृंदावन गये हुए हैं। समाजसेवी संतोष कुमार ने बताया कि पिछले पांच वर्ष पहले 7 नवंबर 2020 को छोटी बलहा में एक सभा आयोजित कर गो रक्षा का संकल्प लिया गया लिया गया। वही आंदोलन के दिवंगत प्रणेता संत करपात्री जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा में आहूत हुए संत पूर्वजों के हम सदा ऋणी रहेगे।गायत्री उपासक संतोष कुमार ने कहा कि उन्हीं पुण्य आत्माओं के संकल्प को स्मरण करते हुए बागेश्वर सरकार ...